आपातकालीन चिकित्सा टेक्नीशियन की नवादा सदर अस्पताल से मोटरसाईकिल चोरी, सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद

नवादा सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस सेवा में बहाल आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन चंदन कुमार का मोटरसाईकिल शनिवार को अज्ञात चोरों ने सदर अस्पताल परिसर से चोरी कर लिया है.

आपातकालीन चिकित्सा टेक्नीशियन की नवादा सदर अस्पताल से मोटरसाईकिल चोरी, सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद
Image Slider
Image Slider
Image Slider

NAWADA: नवादा सदर अस्पताल में 102 एंबुलेंस सेवा में बहाल आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन चंदन कुमार का मोटरसाईकिल शनिवार को अज्ञात चोरों ने सदर अस्पताल परिसर से चोरी कर लिया है. चोरी की घटना का वारदात अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया. पीड़ित  आपातकालीन चिकित्सा तकनीशियन नवादा जिले के वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के मय गांव निवासी मनोज प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार ने इस बाबत नगर थाने में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग किया है.

उन्होंने नगर थाने में आवेदन देकर कहा कि वे रोज की भांति शनिवार को सुबह 09 बजे अपनी लाल रंग की टीवीएस राईडर मोटरसाईकिल बीआर 27 टी 3565 सदर अस्पताल के सिविल सर्जन कार्यालय के पीछे गाड़ी को लॉक कर  लगा दिया था और प्रतीक्षालय के तरफ गया, साढ़े नौ बजे देखा कि गाड़ी, जहां लगाया वहां नहीं पाया .मुझे शक हुआ कि गाड़ी चोरी हो गयी. काफी खोजबीन किया,लेकिन कुछ पता नहीं चला . तब अस्पताल में लगे कैमरे को चेक किया गया.

मोटरसाईकिल सवार दो अज्ञात चोरों ने चुराया मोटरसाईकिल: मोटरसाईकिल चोरी होने के बाद जब सदर अस्पताल में लगे सीसीटीवी का फुटेज चेक किया गया तो कैमरे में चोरी की वारदात दिखा . जिसमें दो मोटरसाईकिल सवार सदर अस्पताल आता है, उसमें एक मोटरसाईकिल सवार आगे निकलता है और दूसरा उनकी बाईक को पीछे से लेकर निकल जाता है. सीसीटीवी के फुटेज से चोर की पहचान नहीं हो सकी . पीड़ित चंदन कुमार ने घटना की लिखित रूप से शिकायत नगर थाने में किया है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज और आवेदन के आधार पर कार्रवाई करते हुए चोर तक पहुंचने के लिए अग्रेतर कार्रवाई में जुटी है .बता दें कि इन दिनों नवादा में लगातार चोरी की घटना घट रही है, जिससे आम लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी है

नवादा से सुनील कुमार की रिपोर्ट